Saddest shayari hindi
Saddest shayari hindi
कुछ ख्वाब थे, वो भी बिखर गए, दिल में दर्द है, वो भी छिपर गए।
रात की चादर में लिपटकर रो लेता हूँ, दर्द की राहों में, तू ही खो लेता हूँ।
दिल के दर्द को जुबां से बयां करना मुश्किल है, क्योंकि वो दर्द है जो अल्फाजों में नहीं आता।
तुझसे जुदा होकर बेहद तन्हा हूँ, दर्द भरी रातों में तेरी यादें सताती हैं।
कभी कभी दर्द सोने की तरह होता है, धीरे-धीरे अंधेरों में डूबता जाता है।
बेवजह की चुप्प से भी बड़ा दर्द होता है, जब तुझसे दूर रहना पड़ता है।
दिल के दर्द को भूलाने की कोशिशें, पर वो दर्द तो हमेशा याद रहता है।
रिश्तों की दूकान में खड़ी हूँ खुद को बेचते, दर्द की बीमारी में मैं भी बिक चुकी हूँ।
दिल की गहराइयों में छुपा है ये दर्द, रोज़ उसकी यादों के साथ जीता हूँ।
बेखुदी में भी तेरी यादों का नशा है, ये दर्द कुछ ख़ास है, जो अलग ही ज़रा है।
Comments
Post a Comment