here are some sad shayari in Hindi 2024

 Saddest shayari hindi

दर्द भरी रातों में जब तुम याद आते हो,

जिंदगी बेहाल हो जाती है जब तुम नहीं हो।


खुद को छोड़ दिया है, दिल तूफ़ान में हूँ,

ख्वाबों की नौबत है, पर आबाद हूँ।


जब से वो हमारे दिल से चले गए,

दिल के तुकड़े फैले हैं हर तरफ़।


रिश्तों की दूकान में दरारें आई हैं,

ज़िन्दगी के पल कितने बेमौसम हो गए।


तन्हाई में बैठकर आँसू पी रहा हूँ,

दर्द की मिठास को मेहसूस कर रहा हूँ।

Saddest shayari 

दर्द की आँधी में खड़ा हूँ अकेला,

सब छोड़ कर मैंने खुद को पा लिया।


जिंदगी के सफर में दर्द ही मिलेंगे,

मगर हंसकर जीना सिखो, वो ही मोहब्बत है।


बिना तेरे क्या है जिंदगी का मतलब,

तू मिले तो हर दर्द सह सकूँ।

hgsd hgsd

Comments

Popular posts from this blog

Does Progesterone Make You Gain Weight?

Saddest shayari hindi